उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर उड़ रहीं धज्जियां, धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण - निर्माण पर रोक

ऋषिकेश में हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. बिल्डर आमबाग में लगातार निर्माण कार्य कर रहे हैं.

Nainital High Court
Nainital High Court

By

Published : Nov 28, 2019, 3:20 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिल्डरों के हौसले बुलंद हैं. आम बाग में बहुमंजिला इमारतों सहित सभी तरह के निर्माणों पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी लेकिन आदेश को दरकिनार करते हुए बिल्डर लगातार बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर रहे हैं. वहीं प्रशासन इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है.

हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन

बता दें कि आम बाग विस्थापित क्षेत्र में कई निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कार्य चल रहा है. ये इमारतें नियमों का उल्लंघन करते हुए बनाई जा रही हैं. जोकि भविष्य में वहां रहने वाले विस्थापित क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं. बहुमंजिला इमारतों से परेशान होकर "विस्थापित जन कल्याण समिति" ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आम बाग क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड में बर्फबारी ने पकड़ी रफ्तार, कई इलाकों में बारिश की भी संभावना

इस मामले में उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है. उनका कहना है कि आमबाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के दायरे में आ गया है. एमडीडीए के अधिकारी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अगर फिर भी बिल्डर निर्माण कार्य कर रहे हैं तो उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details