देहरादून:एसबीआई को एक बिल्डर ने करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया. प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए लोन लिया और उसके बाद फ्लैट दूसरों को बेच दिया. एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील द्वारा कोर्ट में शिकायत करने के बाद नगर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.
एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील विजय भूषण पांडे ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि रायपुर रोड पर लाडपुर में एसए बिल्डटेक लवाई अपार्टमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया. प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद बिल्डर ने कई फर्जी ग्राहक बनाकर रजिस्ट्री से पहले लोन के लिए एसबीआई न्यू कैंट रोड शाखा में आवेदन किया. उसके बाद आवेदन मिलने पर प्रोजेक्ट बनाने वालों को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय एग्रीमेंट बनाते हुए लोन जारी किया गया. जिसके बाद लोन की करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए की रकम बिल्डर के पास चली गई और एग्रीमेंट के अनुसार प्रोजेक्ट बनने पर तय फ्लैट की रजिस्ट्री ग्राहकों के नाम करनी थी.
पढ़ें-फर्जी वेबसाइट धोखाधड़ी मामले पर STF की स्ट्राइक, करोड़ों स्कैम का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार