उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैराज कॉलोनी से भैंस उड़ा ले गए चोर, पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल - Buffalo theft in Rishikesh

ऋषिकेश में कुछ लोग एक परिवार की दो भैंस और उसके बच्चे को गाड़ी में भरकर ले गये. ये भैसें ही इस परिवार की आजीविका का एकमात्र जरिया थी.

buffalo-theft-in-rishikesh-barrage-colony
बैराज कॉलोनी से भैंस उड़ा ले गए चोर

By

Published : Aug 18, 2021, 9:43 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक परिवार की आय का साधन बने बेजुबान पशुओं को सुबह-सुबह गाड़ी में भरकर चोर ले गये. जिसके बाद से ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पशु मालिक ने अपने पशुओं को वापस लाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऋषिकेश बैराज कॉलोनी में एक गरीब परिवार रहता है, जो भैंस का दूध बेचकर अपना पालन पोषण करता है. उसके पाय दो भैंस और उसका बच्चा ही आय का जरिया था. बीते रोज कुछ 8-10 लोग पिकअप गाड़ी में उनके यहां पहुंचे. ये लोग उनकी दो भैंस और उसके बच्चे को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गये.

बैराज कॉलोनी से भैंस उड़ा ले गए चोर

पढ़ें-उत्तराखंड में 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश, शासनादेश जारी

जब ये लोग भैसों को गाड़ी में भर रहे थे तब घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला उठ गई. जब उसने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. जिसके बाद ये लोग यहां से निकल गये. महिला के शोर मचाने पर वहां लोग इकट्ठा हुए. काफी दूर तक भैसों को ले जाने वाले लोगों को ढूंढा गया. इस बीच पड़ोसियों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकाी दी.

पढ़ें-अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर सक्रिय धामी सरकार, CM ने NSA अजित डोभाल से की बात

घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से पशुओं को वापस लाने की गुहार लगाई है. इस मामले में एम्स पुलिस चौकी इंचार्ज शिवराम ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की जल्द पहचान हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details