विकासनगरः नगर के जौनसार बावर क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली के मौके पर परंपरागत तरीके से हाथी और हिरण नृत्य का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने काट के हाथी और हिरण नृत्य के साथ बूढ़ी दीपावली का जश्न मनाया. पंचायती आंगन लोक कला और संस्कृति से गुलजार रहे.
जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर से जुड़े करीब 200 से अधिक गांवों में तीन-चार दिनों से परंपरागत बूढ़ी दीवाली का जश्न चल रहा है. गुरुवार को बूढ़ी दिवाली के मौके पर पुरवा गांव में हिरण नृत्य के साथ ही दीपावली का समापन हुआ. ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत तरीके से जौनसारी तांदी नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके अलावा जौनसार के कई ग्रामीण इलाकों में बूढ़ी दिवाली के मौके पर हाथी नाच का भी आयोजन किया गया. जौनसार के कोरबा गांव में हिरण नृत्य के साथ बूढ़ी दिवाली का परंपरागत तरीके से समापन हो गया. क्षेत्र के पंचायती आंगन लोकगीतों के नृत्य से गुलजार रहे.