देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत तुलाज इंस्टीट्यूट का बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र अपने दोस्तों के साथ नदी में बुधवार को नहाने गया. इसी दौरान डूबने से हिमांशु की मौत हो गई है. पुलिस अनुसार हिमांशु निवासी मुजफ्फरनगर बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र था, जो देहरादून के तुलाज इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहा था.
देहरादून में नदी में डूबने से मुजफ्फरनगर के बीटेक के छात्र की मौत - मुजफ्फरनगर के बीटेक के छात्र की मौत
प्रेमनगर क्षेत्र के तुलाज इंस्टीट्यूट में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की दोस्तों के साथ नहाने जाने के दौरान मौत हो गई. पुलिस प्राथमिक दृष्टि में छात्र की डूबने से मौत होना मान रही है.
बुधवार शाम हिमांशु अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. उसी दौरान हिमांशु डूब गया है. किसी तरह हिमांशु के दोस्तों ने उसे नदी से बाहर निकाला. लेकिन हिमांशु बेहोश हो गया था. आनन-फानन में हिमांशु के दोस्त उसे नजदीकी अस्पताल ले कर गए. जहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग की ममता भंडारी का शव अलकनंदा में मिला, 25 सितम्बर से थी लापता
दोस्तों द्वारा मृतक हिमांशु के परिजनों को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. थाना प्रेमनगर प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि आज सुबह अस्पताल से मृतक हिमांशु का डेथ मेमो प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में जांच कर रही है.