देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र की अंसल कॉलोनी जाखन में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा किराए के मकान में रहती थी. छात्रा के भाई ने ही पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. छात्रा अपने भाई के साथ ही रहती थी.
BTech की छात्रा ने देहरादून में फांसी लगाई, भाई के संग रहकर करती थी पढ़ाई - देहरादून में छात्रा ने की आत्महत्या
अभीतक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है.
टिहरी गढ़वाल की मूल निवासी 21 वर्षीय छात्रा देहरादून के जाखन में अपने भाई के पास रह कर बीटेक की पढ़ाई कर रही थी. सोमवार दोपहर छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लड़की के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के आने के बाद ही लड़की का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. छात्रा के परिजनों को देहरादून आने में समय लगेगा, जिस कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.
थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं होने से पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा घटना में अग्रिम कार्रवाई जारी है.