उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हॉस्टल के कमरे में मिली लाश - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

देहरादून में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र बिहार का रहने वाला था. अभीतक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 8:14 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लिया.

पुलिस के मुताबिक उन्हें मृतक के पास या कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र बिहार के मुज्जफरपुर जिले का रहने वाला था, जिसका नाम शुभम कुमार था.
पढ़ें-खेत में सिंचाई को लेकर चली गोलियां, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गांव में फोर्स तैनात

शुभम कुमार देहरादून के निजी कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्रा था और प्रेमनगर में एक हॉस्टल में रहता था. बताया जा रहा है सोमवार रात उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जब साथी छात्रों ने उसे कमरे में फांसी के फंदे से लटका देखा तो वो उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रेमनगर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंचकर पूछताछ की गई और उसके बाद पुलिस ने हास्टल के कमरे में जाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का ही लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details