देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस के मुताबिक उन्हें मृतक के पास या कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र बिहार के मुज्जफरपुर जिले का रहने वाला था, जिसका नाम शुभम कुमार था.
पढ़ें-खेत में सिंचाई को लेकर चली गोलियां, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गांव में फोर्स तैनात