देहरादून:बहुजन समाज पार्टी की ओर से मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष एचएल कन्याल की अध्यक्षता में की गई. ये बैठक साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आहूत की गई. बसपा की ओर से बताया गया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को और मजबूत करने का फैसला लिया गया है. बसपा की इस समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम भी मौजूद रहे.
बसपा की इस बैठक में सभी विधानसभा सीटों की समीक्षा की गई. कुछ विधानसभा सीटों में पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई. धर्मपुर और रायपुर विधानसभा सीट में पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल, शकील मंसूरी और सत्य प्रकाश को दायित्व को सौंपे गए. मसूरी विधानसभा सीट में सुंदरलाल और सतेंद्र चोपड़ा को भी जिम्मेदारियां दी गईं.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में शहीद 3 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा