उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संत रविदास मंदिर गिराए जाने को लेकर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, निर्माण की मांग - बीएसपी.कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

संत रविदास मंदिर को गिराए जाने पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. बीएसपी के जिला इकाई ने संत रविदास मंदिर गिराए जाने के साथ ही मंदिर का पुनः भव्य निर्माण को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

बीएसपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 19, 2019, 7:35 PM IST

देहरादूनः संत रविदास मंदिर को गिराए जाने पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. बीएसपी के जिला इकाई ने संत रविदास मंदिर गिराए जाने के साथ ही मंदिर का पुनः भव्य निर्माण को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मंदिर दोबारा नहीं बना तो सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.

बीएसपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने साजिश के तहत मंदिर को गिराया है. जिसको लेकर देश-प्रदेश के दलित समाज में रोष है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि दोनों सरकारें बीच का रास्ता निकाल कर मंदिर निर्माण करवाए.

इस मामले को लेकर भूत-पूर्व विधायक और टिहरी लोकसभा प्रभारी हरिदास कटारिया ने बताया कि तुगलकाबाद दिल्ली में एतिहासिक शिरोमणि रविदास मंदिर को अराजक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया है. दिल्ली-सरकार और केंद्र-सरकार मामले को एक दूसरे पर थोप कर पल्ला झाड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details