देहरादून: प्रदेश के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण पर धामी सरकार का बुलडोजर चलता नजर आ रहा है. वर्तमान स्थिति ये है कि अभी तक करीब 300 मजार, मंदिर और गुरुद्वारे सरकारी जमीनों से हटाए जा चुके हैं. सरकार ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी जमीनों पर जिसने भी अवैध रूप से निर्माण किए हैं, वो खुद ही इन अतिक्रमण को हटा लें, वरना सरकार अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी, लेकिन धामी सरकार की ये बात बसपा विधायक को रास नहीं आई और उन्होंने इस कार्रवाई की निंदा की है.
बसपा विधायक शहजाद ने उठाए सवालःदरअसल, बसपा विधायक शहजाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि सालों से बने मजार अवैध नहीं है, लेकिन सरकार उसे अवैध बता रही है. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के कार्यकाल में ये मजार बने, क्या उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है? ऐसी कार्रवाई की वो निंदा करते हैं.