देहरादून: खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की विधायकी को चुनौती दी गयी है. दरअसल, बसपा के नेताओं ने निर्दलीय विधायक पर दलबदल कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा में शिकायत की है. खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा पार्टी बनाने के मामले में बसपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज करते हुए इसे दलबदल कानून का उल्लंघन बताया है.
खास बात ये है कि इस मामले में बसपा के नेता सुरेंद्र पनियाला ने विधानसभा में इसकी शिकायत करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है. सुरेंद्र पनियाला ने कहा उमेश कुमार ने जिस पार्टी को बनाने की बात कही है, वह पहले से ही रजिस्टर्ड है. एक ऐसी पार्टी जिसका रजिस्ट्रेशन पहले से ही है. उसमें विधायक उमेश कुमार का शामिल होना दलबदल कानून का उल्लंघन है.