उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BSP नेता मुकर्रम अंसारी ने थामा 'हाथ', अनुपमा रावत के प्रयास में पार्टी में हुए शामिल - bsp leader mukarram ansari latest news

बसपा नेता मुकर्रम अंसारी ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. मुकर्रम अंसारी इससे पहले हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.

bsp-leader-mukarram-ansari-joins-congress
BSP नेता मुकर्रम अंसारी ने ज्वाइन की कांग्रेस

By

Published : Jan 6, 2022, 7:31 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज हरिद्वार से बसपा नेता मुकर्रम अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहे. मुकर्रम अंसारी को कांग्रेस में लाने में राष्ट्रीय महामंत्री अनुपमा रावत का विशेष प्रयास रहा है.

बता दें मुकर्रम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरुद्ध चुनाव लड़ चुके हैं. उस दौरान कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. मुकर्रम के कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर कांग्रेस भवन में भारी भीड़ मौजूद रही. इस दौरान गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुकर्रम अंसारी और उनके साथियों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रथम निर्वाचित सरकार ने इस राज्य में विकास की नींव रखी थी.

BSP नेता मुकर्रम अंसारी ने ज्वाइन की कांग्रेस

पढ़ें-उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां

उन्होंने कहा कांग्रेस ने राज्य में बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके इसके लिए हरिद्वार देहरादून तथा उधम सिंह नगर में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की. राज्य से पलायन रोकने की कोशिशें की गई, मगर भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से कांग्रेस की ओर जनता टकटकी लगाए देख रही है. 2022 में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है.

पढ़ें-PM मोदी ने गढ़वाली में क्यों की भाषण की शुरुआत, त्रिवेंद्र ने खोला राज

इस मौके पर मुकर्रम अंसारी ने कहा निश्चित तौर पर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा 2022 में हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details