उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विस चुनावः सभी 70 सीटों पर लड़ेगी BSP, 5 सीटों पर प्रभारी घोषित

प्रदेश की सभी 70 सीटों पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही बसपा ने हरिद्वार की 5 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीएसपी उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कार्यकर्ताओं से पूरी मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर काम करने का आह्वान किया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 1, 2021, 10:35 PM IST

देहरादूनः2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश में ताल ठोक दी है. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरिद्वार में 5 सीटों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है.

बसपा के पश्चिमी यूपी एवं उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन का कहना है कि 2022 के चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे. वहीं, हरिद्वार की लक्सर विधानसभा के लिए पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद, झबरेड़ा के लिए आदित्य बृजपाल, खानपुर के लिए चौधरी रविंद्र पनियाला, पिरान कलियर सीट के लिए सुरेंद्र सैनी, हरिद्वार ग्रामीण के लिए दर्शन लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ेंः 4 दिसंबर को उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा

उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश के अनुरूप अपनी-अपनी विधानसभा सीटों में पूरी मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे. वहीं, देहरादून के जिलाध्यक्ष सत्यपाल का कहना है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के अनुसार बसपा प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं पर प्रत्याशी खड़े करेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बसपा प्रदेश में शिक्षा, सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएगी.

इसके अलावा बसपा ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्लान किया है कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में मजबूती के साथ कार्य करें, ताकि उत्तराखंड में बसपा की सरकार बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details