उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टॉवर, मोबाइल हैं पर सिग्नल नहीं - ऋषिकेश हिंदी समाचार

टिहरी जिले के दोगी पट्टी क्षेत्र में मुंडाला, सिलकणी, तिमली और घीगुड़ में लगे बीएसएनएल के टॉवर बंद पड़े हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टिहरी के दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टावर

By

Published : Oct 29, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:12 PM IST

ऋषिकेश: टिहरी जिले के दोगी पट्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार व्यवस्था बीते कई दिनों ठप है. जिसकी वजह से कोई भी सरकारी कार्य न होने से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नेटवर्क की बदहाली के चलते लोग अपने परिचितों से बात नहीं कर पा रहे हैं.

टिहरी के दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टावर

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के पट्टी दोगी क्षेत्र में मुंडाला, सिलकणी, तिमली और घीगुड़ में लगे बीएसएनएल के टॉवरों ने निगम की कलई खोल कर रख दी है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इससे पहले दूरसंचार व्यवस्था की इतनी बदहाली नहीं थी, जितनी की वर्तमान में है. स्थानीय लोगों ने निगम से दूरसंचार व्यवस्था को जल्द पटरी पर लाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ATM काटकर बदमाशों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

दरअसल, दोगी क्षेत्र में स्थित बीएसएनएल के चारों टॉवर शोपीस बनकर रह गए हैं. इतना ही नहीं लोगों के पास मोबाइल तो है लेकिन सिग्नल नहीं है. ऐसे में विभाग मामले की सुध नहीं ले रहा है. वहीं, पट्टी दोगी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दूरसंचार व्यवस्था जल्द बहाल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details