उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पालिका प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ BSNL कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बीएसएनएल कर्मचारियों का कहना है कि पालिका प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान BSNL कार्यालय का गेट और दीवार को तोड़ दिया है. ऐसे में बीएसएनएल के एसडीओ गणेश कोठारी ने पालिका से गेट और दीवार के पुनर्निर्माण की मांग की है.

BSNL कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 15, 2019, 11:49 PM IST

मसूरी: नगर पालिका प्रशासन द्वारा बीएसएनएल का मुख्य गेट और दीवार को तोड़ने के विरोध में निगम कर्मचारियों ने एसडीओ के नेतृत्व में अपने कार्यालय के बाहर एक दिवसीय अनशन किया. बीएसएनएल कर्मचारियों का कहना है कि पालिका प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से कार्यालय का मुख्य गेट और दीवार को तोड़ा है. वहीं, बीएसएनएल कर्मचारियों ने मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष के आश्वासन पर अपना धरना समाप्त कर दिया.

बीएसएनएल कर्मचारियों का कहना है कि पालिका प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान BSNL कार्यालय का गेट और दीवार को तोड़ दिया है. ऐसे में बीएसएनएल के एसडीओ गणेश कोठारी ने पालिका से गेट और दीवार के पुनर्निर्माण की मांग की है. मसूरी भाजपा अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कार्रवाई़ के समय गेट और दीवार को गलत तरीके से तोड़ा गया है. जबकि, बीएसएनएल द्वारा अतिक्रमण हटा लिया गया था. उन्होंने कर्मचारियों की बात डीएम और विधायक तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

BSNL कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

पढ़ेःमौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं, इस मामले में एसडीओ कोठारी का कहना है कि नगर पालिका की मनमानी के कारण बीएसएनएल कार्यालय की सुरक्षा को खतरा हो गया है. उन्होंने पालिका से गेट और दीवार के निर्माण कराये जाने की मांग की है. उनका कहना है कि पालिका को अपनी गलती माननी चाहिए.

एसडीओ कोठरी प्रशासन से मांग की है कि वह इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर नगर पालिका को गेट और दीवार के निर्माण का निर्देश दें. उनका कहना है कि अगर प्रशासन इस मामले का संज्ञान नहीं लेता तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी.

वहीं, इस मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा बीएसएनएल के एसडीओ से बीएसएनएल की संपत्ति का नक्शा मांगा गया था. लेकिन एसडीओ द्वारा निगम को नक्शा नहीं दिया गया. जिसके बाद पालिका ने अपने नक्शे के अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details