देहरादून:भारत सरकार की दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल इन दिनों आर्थिक मंदी से जूझ रही है. ऐसे में भारत सरकार कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे रही है, जिसका लाभ लेने के लिए कर्मचारियों में होड़ मची हुई है. वहीं, वीआरएस लेने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारियों में वीआरएस लेने की होड़ सी लग गई है. राज्य की बीएसएनएल कंपनी में कुल 1700 कर्मचारी हैं, जिसमें से 852 कर्मचारी वीआरएस लेने की योग्यता रखते हैं. वहीं, सप्ताह भर में करीब 604 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन भी कर दिया है. विभाग का कहना है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर है.