डोईवाला:बीएसएफ ने डोईवाला में स्कूली छात्र-छात्राओं को साहसिक खेलों के गुर सिखाए. साहसिक खेलों का 4 दिवसीय आयोजन मालदेवता में किया गया. साहसिक खेल गतिविधियों से स्कूली छात्र बहुत खुश हुए. BSF एडवेंचर संस्थान डोईवाला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नवंबर से 12 नवंबर तक स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिये साहसिक गतिविधियों के मेले (Four Day Adventure Sports Fair) का आयोजन डोईवाला संस्थान एवं थाचला (मालदेवता) में किया गया.
मेले में आर्य कन्या इन्टर कॉलेज डोईवाला, पीआईसी डोईवाला, राजकीय इन्टर कॉलेज दूधली, बुल्लावाला, बडोवाला, कोटि भानियावाला, मालदेवता एवं भगद्वारीखाल आदि स्कूलों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चार दिन तक चले इस आयोजन (Adventure Sports Fair) से छात्र-छात्राएं बहुत खुश नजर आए. इन गतिविधियों में बोल्डरिंग रॉक क्लाइविंग, आर्टिफिशियल वॉल, इंटिग्रेटेड ऑब्सटैकल के साथ पैरा ग्लाइडिंग एवं पावर पैरा ग्लाइडिंग का प्रदर्शन भी किया गया. छात्र-छात्राओं ने इन सभी गतिविधियों में BIAAT (BSFInstitute of Adventure And Advance training) के कुशल अनुदेशकों की देखरेख में हिस्सा लिया. संस्थान के इस मेले के संचालक की भूमिका उप कमाडेंट हेमन्त कोठियाल ने निभाई.