ऋषिकेश: दिवाली के मौके पर पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए शुक्रवार को एलओसी के पास अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई. इस दौरान बारामूला जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के सिर में चोट लगी और वह शहीद हो गए.
इसके अलावा उरी सेक्टर में हुई गोलीबारी में दो नागरिकों के मारे जाने की सूचना मिली है. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बारामूला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दिया.
इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तान ने आज कुपवाड़ा के धानी क्षेत्र (तंगधार) में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलाबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. फिलहाल हमारे सैनिक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. क्षेत्र की दुकानें भी बंद हो गई हैं, स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.'इस बीच, बारामूला के उरी, बांदीपोरा के सुआरेज और कुपवाड़ा के केरन इलाके से भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की सूचना मिली है. पाकिस्तानी सेना ने गुरेज के इजमेर्ग और बागटोर इलाकों, उरी के हाजी पीर सेक्टर और कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारी गोलीबारी का की है. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : पाक ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, एक जवान शहीद
गौर हो कि बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले थे और बीएसएफ आर्टी रेजीमेंट के साथ बारामूला पर तैनात थे. 12 बजकर 20 मिनट पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके सिर पर गोली लगी थी. इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया. उधर, भारतीय सेना पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.