श्रीगंगानगर: जिले के रायसिंहनगर के रहने वाले रणजीत सिंह का परिवार 72 साल पहले कश्मीर में 1947 में हुए कबाइली हमले में बिछड़ गया था. उस समय परिवार के कुछ सदस्य भारत में रह गए तो कई सदस्य पाकिस्तान चले गए. लेकिन अब यह परिवार 72 साल बाद एक हुआ है.
ये कहानी श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर निवासी रणजीत सिंह की है, जो अब पाकिस्तान में रह रही अपनी बहन सकीना से जल्द मिलेंगे. 1947 में कश्मीर में हुए कबाइली हमले में इनका परिवार बिछड़ गया था. जिसमें कुछ सदस्य भारत में रह गए थे तो कई पाकिस्तान चले गए थे.
सोशल मीडिया ग्रुप चलाने वाले हरपाल सिंह सुदन ने बताया, कि करीब 15 दिन पहले रणजीत सिंह ने उनसे अपनी बिछुड़ी बहन के बारे में चर्चा की थी. उन्होंने रणजीत सिंह की आवाज रिकॉर्ड कर व्हाट्सएप ग्रुप 'हमारा पुंछ परिवार' में डाल दी. ग्रुप में चर्चा के दौरान पीओके में रह रहे जुबेर ने रणजीत सिंह की बिछुड़ी बहन का पता लगाया और दोनों की बात करवाई.
1947 में कबायली हमला हुआ तो उनके परिवार को वहां से भागना पड़ा. उस समय रणजीत सिंह की 4 साल की बहन भज्जो उनसे बिछड़ गई थी. किसी तरीके से रणजीत सिंह का परिवार राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में आकर बस गया, वहीं उनकी बिछुड़ी बहन पाकिस्तान में चली गई.
पढ़ेंःहल्द्वानी के जंगलों में 'वीरप्पनों' की कमर तोड़ने आ रहे तमिलनाडु के ये 'जांबाज'
ये है बिछड़ने की कहानी
रणजीत सिंह बताते हैं, कि वे विभाजन से पहले कश्मीर रियासत में मुजफ्फराबाद के दुदरवेना गांव में रहते थे. वहां के लंबरदार मतवाल सिंह उनके दादा थे. जब 1947 में कबायली हमला हुआ तो मतवाल सिंह का परिवार भी अन्य लोगों की तरह वहां से निकला, लेकिन उस समय 4 साल की उनकी पोती भज्जो उनसे बिछड़ गई.