उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: भाई और बहन में हुआ झगड़ा, धारदार हथियार से किया एक-दूसरे को घायल - Massoorie hindi samachar

मसूरी में भाई बहन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस लड़ाई में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

massoorie
भाई और बहन में हुआ झगड़ा

By

Published : Sep 14, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 11:58 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के इंदिरा कॉलोनी के एक घर में साथ रह रहे भाई और बहन के बीच मामूली कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि आपसी लड़ाई में दोनों ने धारदार हथियार से एक दूसरे पर वार कर दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मोहल्ले के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया.

भाई और बहन में हुआ झगड़ा

मसूरी के इंदिरा कॉलोनी में भाई और बहन के बीच मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से वार कर दिया. दोनों की इस लड़ाई में भाई का गला और बहन का हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लंढौर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:रामनगर की बेटी आकांक्षा सत्यवली का यूपी पीसीएस में हुआ चयन

डॉ. निशीध पवार ने बताया कि 21 वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. युवती का हाथ काफी जख्मी था और युवक का गला भी धारदार हथियार से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. ऐसे में दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों घायल बहन भाई हैं.

Last Updated : Sep 14, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details