उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आरटीओ ऑफिस में दलाल काट रहे चांदी, अधिकारी बोले- जानकारी ही बचाव

देहरादून आरटीओ में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन और पारदर्शी बनाने के बाद जहां दलालों का बोलबाला कम हो गया था. वहीं, हाल के दिनों में देहरादून आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस बनाने को लेकर दलालों के हवाले से ये हल्ला उठा था कि बिना कार्यालय जाए घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बना देंगे. जबकि ऐसा संभव नहीं है.

आरटीओ ऑफिस में दलाल काट रहे चांदी, अधिकारी बोले- जानकारी ही बचाव.

By

Published : Sep 1, 2019, 3:01 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में आरटीओ ऑफिस में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होने के बाद भी दलाल चांदी काट रहे हैं. अफसोस की बात यह है कि इसके पीछे की बड़ी वजह विभागीय लापरवाही नहीं बल्कि आपकी खुद की जानकारी की कमी है. जिसको लेकर खुद देहरादून आरटीओ ने आम लोगों से जागरूक रहने की अपील की है.

आरटीओ ऑफिस में दलाल काट रहे चांदी, अधिकारी बोले- जानकारी ही बचाव.

गौर हो कि देहरादून आरटीओ में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन और पारदर्शी बनाने के बाद जहां दलालों का बोलबाला कम हो गया था. वहीं, हाल के दिनों में देहरादून आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस बनाने को लेकर दलालों के हवाले से ये हल्ला उठा था कि बिना कार्यालय जाए घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बना देंगे. जबकि ऐसा संभव नहीं है. आरटीओ दिनेश पठोई ने कहा कि ऐसा लोगों की जानकारी के अभाव में हो रहा है.

पढ़ें-कोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ

आरटीओ दिनेश चंद पठोई ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनाने की जरुरत हमें जीवन मे केवल एक बार ही पड़ती है और उसके बाद दोबारा हमें लर्निंग लाइसेंस बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन होता क्या है कि लोगों द्वारा अक्सर लर्निंग लाइसेंस बनाया जाता है, जिसकी अवधि केवल 6 माह की होती है. उसके बाद लोग स्थाई लाइंसेंस के लिए अप्लाई करना होता है. लेकिन लोग अक्सर लर्निंग लाइसेंस बनाने के बाद भूल जाते हैं और काफी समय बाद याद आने पर उन्हें लगता है कि फिर लर्निंग लाइसेंस बनाने के उन्हीं उसी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है और इसी का फायदा ब्रोकर उठाते हैं.

दरअसल, कभी भी आप जब एक बार लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देते हो तो उसके बाद आपको भले ही कुछ अवधि लर्निंग लाइसेंस मिलता है. लेकिन एक्सपायर होने के बाद भी विभागीय नियमों के अनुसार आप कभी भी उसे दोबारा छोटी सी फीस देकर रिन्यूअल करवा सकते है. उसके लिए आपको ड्राइविंग टेस्ट, हस्ताक्षर और फोटो की जरूरत नहीं होती है. जबकि इस प्रक्रिया में दलालों को कोई कार्य नहीं रह गया है. सारी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं. साथ ही उन्होंने लोगों को दलालों के बहकावे में न आने की हिदायत दी है. और पुराने रिकॉर्ड से आपकी सारी डिटेल उठा ली जाती है.

लेकिन इन्हीं सब जानकारियों के अभाव ने दलाल द्वारा आवेदक को गुमराह किया जाता है. साथ ही घर बैठे लाइसेंस देने का दावा करते हैं.आरटीओ दिनेश चंद पठोई ने लोगों से अपील की है कि संभागीय परिवहन कार्याल पूरी तरह से पारदर्शी और आपकी सुविधाओं के लिए तत्पर है. अगर आरटीओ में कोई भी व्यक्ति उनसे अधिकृत से पैसे की पेशकश करें तो आप उनके मोबाइल नम्बर ( 9411112160) पर संदेश या कॉल करके इसकी जनकरी दे सकते हैं. जिस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details