विकासनगर: विकासनगर बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालसी काली माता मंदिर के समीप 1 वर्ष पूर्व सड़क का आधा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया था. जिसे एनएच के अधिकारियों द्वारा तिरपाल से ढक दिया गया. विभाग की लापरवाही के चलते 1 वर्ष बीतने के बाद भी भूस्खलन के हिस्से को नहीं सुधारा गया. जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.
विकासनगर बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का कालसी काली माता मंदिर के पास आधा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आने से बीते 1 वर्ष से तिरपाल से ढका है. राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख करने वाले लोक निर्माण विभाग देहरादून द्वारा प्लास्टिक की तिरपाल डालकर क्षतिग्रस्त मार्ग को ढक कर इतिश्री कर ली गई. इस मोटर मार्ग से सैलानियों का आना जाना लगा रहता है. यह मार्ग चकराता को भी जोड़ता है. इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है.
विभाग की अनदेखी के चलते ये मार्ग खतरनाक बना हुआ है. पिछले दिनों क्षतिग्रस्त मार्ग पर कई वाहन भी लटक गए थे. जिसमें बैठे यात्रियों की जान पर बन आई थी. बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा 1 वर्ष बीतने के बाद भी मार्ग पर कार्य नहीं किया जा रहा है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में एनएचएआई के अधिकारियों के प्रति काफी रोष है.