ऋषिकेश: आईडीपीएल स्थित सीमा संगठन बल के शिवालिक कार्यालय में मंगलवार को मेडिकल कैंप लगाया गया. जिसमें बीआरओ जवानों के परिवारों और मजदूर परिवारों को मिलाकर करीब 200 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
बीआरओ द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन. बता दें कि इस निशुल्क चिकित्सा कैंप में बीआरओ द्वारा सैकड़ों मरीजों का चेकअप करवाया गया. साथ ही मरीजों को दवाओं का वितरण भी किया गया.
ये भी पढ़े:नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज
वहीं बीआरओ अधिकारी एम.पी. सिंह ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के परिवारों को इन चिकित्सा कैंपों के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ सुविधा दी जाएगी. जिसके लिए हर तीन माह में निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित किए जाएंगे.