कोटद्वार:नगर निगम के वार्ड नंबर-35 का तेलीबड़ा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों द्वारा कई बार पार्षद, उपजिलाधिकारी, विधायक और मंत्री से सड़क बनाने की मांग की जा चुकी है. इसके बावजूद इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया. जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य सड़क पर ऊंची पहुंच रखने वाले लोगों की जमीन है. जिन्होंने धोबी स्रोत गदेरे की भूमि पर अतिक्रमण किया है. अतिक्रमण के कारण गदेरा संकरा हो गया, जिस कारण सड़क नहीं बन पा रही है. इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया. वर्तमान में लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के द्वारा ग्रामीणों के आने-जाने वाले रास्ते के मुख्य मार्ग पर एक पुलिया बना दी गई है. जिस कारण ग्रामीणों का अब पैदल जाने का रास्ता भी बंद हो गया है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
स्थानी निवासी हरीश बिंजोल ने बताया कि गांव तक पहुंचने का रास्ता एक ऊंची पहुंच रखने वाले व्यक्ति ने बंद किया हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से भी कोई शिकायत नहीं है. वे सड़क पर एक नहीं कई पुलियां बनाए, लेकिन गांव तक आने वाले रास्ता छोड़ दें. उन्होंने कहा कि, अगर ग्रामीणों का कोई भी द्वेषभाव होता तो जब वह पुलिया बना रहे थे उसी समय रोक लगा देते. लेकिन उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि रास्ता बनवा कर देंगे. रास्ता न होने के कारण दो से ढाई सौ बीघा कृषि भूमि बर्बाद हो रही है.