विकासनगरःदेहरादून के विकासनगर अंतर्गत लांघा बाईपास मार्ग पर स्थित शीतला नदी पर पुल निर्माण की मांग आखिर काफी जद्दोजहद के बाद पूरी हो गई है. मांग के चलते अब मार्ग पर शीतला नदी पर पुल निर्माण का काम गति पकड़ने लगा है. पुल से न केवल स्थानीय दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यहां से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी फायदा होगा.
दरअसल लांघा बाईपास मार्ग छरबा, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर जैसे कई गांव के लिए मुख्य मार्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही देहरादून से विकासनगर, सहसपुर और सेलाकुई से देहरादून की ओर जाने वाले लोग भी मुख्यता इसी मार्ग का इस्तेमाल समय बचाने के लिए करते हैं. वहीं, मार्ग पर स्थित औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोग भी इसी मार्ग से रोजाना आना जाना करते हैं.