देहरादून:केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए लोगों की जागरूक कर रही है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन भी सोशल मीडिया और विज्ञापन के जरिए जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन अब सरकार की इस मुहिम आम लोग भी जुड़ रहे और वे भी लोगों इस महामारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया है देहरादून निवासी अरुण ने भी किया है.
अरुण की शादी 15 जून को होनी है, जिसके लिए उन्होंने शादी के कार्ड छपवाए हैं. शादी के इन कार्ड पर अरुण ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. अरुण ने कार्ड पर 'एक चींटी से छोटा कोरोना वायरस हमारे अपनों को मार रहा है. एक संकल्प से कोरोना वायरस को मिलकर खत्म करेंगे, संदेश छपवाया है. इसके अलावा उन्होंने कार्ड पर एक और संदेश लिखवाया है कि ''मिलकर लड़ेंगे कोरोना से, भारत का मान बढ़ाएंगे, दुनिया मानें अपनी शक्ति ,विश्व गुरू फिर बन जायेंगे''.