देहरादून:उत्तराखंड में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही महिलाओं को अब प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज कराने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ब्रेस्ट क्लीनिक का संचालन शुरू हो गया है.
दून अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक में ब्रेस्ट क्लीनिक संचालित किया जाएगा. इस क्लीनिक को सभी स्तन रोगों के मामलों से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण पर विकसित किया गया है. दून अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक की पहली मंजिल पर शुरू किए गए स्तन क्लीनिक के माध्यम से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुंचाने का प्रयास करेगा.