उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहत: दून हॉस्पिटल में शुरू हुआ ब्रेस्ट कैंसर का क्लीनिक, महंगे इलाज से मिलेगा छुटकारा - स्तन कैंसर का इलाज

दून अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक में ब्रेस्ट क्लीनिक संचालित किया जाएगा.

Doon Hospital
Doon Hospital

By

Published : Oct 26, 2021, 8:21 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही महिलाओं को अब प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज कराने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ब्रेस्ट क्लीनिक का संचालन शुरू हो गया है.

दून अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक में ब्रेस्ट क्लीनिक संचालित किया जाएगा. इस क्लीनिक को सभी स्तन रोगों के मामलों से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण पर विकसित किया गया है. दून अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक की पहली मंजिल पर शुरू किए गए स्तन क्लीनिक के माध्यम से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुंचाने का प्रयास करेगा.

पढ़ें-त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, देहरादून में 26 फूड सैंपल फेल

मंगलवार को क्लीनिक में आकर 4 महिलाओं ने वहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज करवाया. वहीं कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ ललित मोहन का कहना है कि अभी तक अस्पताल में ब्रेस्ट स्क्रीनिंग का इलाज पहले से ही उपलब्ध था, लेकिन मरीजों को सर्जन, फिजिशियन, कीमोथेरेपी के लिए अलग-अलग जाना पड़ता था. लेकिन अब प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सवेरे 12 से दोपहर 2 तक सभी विशेषज्ञ चिकित्सक एक जगह पर बैठकर मरीजों को देखेंगे. विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक 8 में से 1 महिला को लाइफ टाइम ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details