उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव परिणामों से पहले भाजपा में सुगबुगाहट, सरकार बनाने की रणनीति या संगठन में बदलाव! - Breach in BJP before uttarakhand

10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव के परिणाम आने हैं, लेकिन बीजेपी में भितरघात को लेकर सुहगबुगाहट शुरू हो गई. लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद में बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

breach-in-bjp
भाजपा में नई सुगबुगाहट

By

Published : Mar 2, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 9:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव परिणामों से पहले भारतीय जनता पार्टी में एक नई सुगबुगाहट शुरू हो गई है.यह चर्चा भाजपा संगठन में अध्यक्ष पद के बदलाव से जुड़ी है. दरअसल, विधायक संजय गुप्ता के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाने के बाद से ही मदन कौशिक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिलने पहुंचे हैं. जाहिर है कि इस नए घटनाक्रम ने प्रदेश अध्यक्ष पद में बदलाव को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. हालांकि, संगठन स्तर पर इन खबरों को सिरे से खारिज किया जा रहा है.

लक्सर भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भितरघात करने का आरोप लगाया है. जिससे, भाजपा के भीतर हलचल तेज हो गई. आनन-फानन में भाजपा संगठन से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं ने विधायक के इस बयान पर संज्ञान लेना शुरू कर दिया. इसी के बाद यह कयास भी लगने लगे कि प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष पर भी पार्टी हाईकमान कोई फैसला ले सकता है.

भाजपा में नई सुगबुगाहट

ये भी पढ़ें:चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेसी नेताओं की दिल्ली परिक्रमा बटोर रही सुर्खियां, सीएम फेस को लेकर माथापच्ची

यह चर्चा अभी चल ही रही है कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष को दिल्ली बुलाए जाने की खबर सामने आने लगी, जिससे अध्यक्ष बदले जाने की चर्चाओं को और बल मिलने लगा है. हालांकि, भाजपा के नेता इन सभी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए, इन खबरों को आगामी परिणामों से पहले राजनीतिक चर्चा से जोड़कर देख रहे हैं.

वहीं, भाजपा के भीतर नई चर्चाओं के शुरू होते ही कांग्रेस भी इस पर कटाक्ष करने से पीछे नहीं रही, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम ने कहा कि भाजपा के भीतर जिस तरह से कलह मची हुई है, पार्टी नेताओं की दिल्ली दौड़ को इसी से जोड़कर देखा जाना चाहिए. भाजपा हताश है और चुनाव में हार को देखते हुए अब नए-नए घटनाक्रम हो रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details