उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में फंसे 80 ब्राजीलियन की वतन वापसी - ऋषिकेश में फंसे ब्राजील के नागरिक

ऋषिकेश में फंसे ब्राजील के 80 नागरिक आज चार बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली से वो अपने देश लौट गए हैं.

ब्राजील के 80 नागरिक आए दिल्ली
ब्राजील के 80 नागरिक आए दिल्ली

By

Published : Apr 14, 2020, 4:21 PM IST

ऋषिकेश: कोविड-19 की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं, लॉकडाउन की वजह से ऋषिकेश में भी बड़ी संख्या में विदेशी फंसे हुए थे. जिन्हें उनके एंबेसी के द्वारा ले जाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ब्राजील एंबेसी ने सरकार से अनुमति लेने के बाद 4 बसें ऋषिकेश भेजीं. इन बसों में ब्राजील के 80 नागरिक दिल्ली के लिए रवाना हुए.

ब्राजील के नागरिक स्वदेश लौटे.

बता दें कि, कोरना वायरस के चलते बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक ऋषिकेश में फंसे हुए थे. हालांकि, धीरे-धीरे सभी विदेशी लोग अपने-अपने देश लौट रहे हैं. कुछ दिनों पहले फ्रांस एंबेसी ने अपने नागरिकों को वापस जाने की व्यवस्था की थी. अन्य देशों के एंबेसी के द्वारा अपने-अपने नागरिकों को वापस ले जाया गया.

आज ब्राजील की एंबेसी ने भी अपने देश के नागरिकों के लिए वापस जाने की व्यवस्था की. जिसके बाद ऋषिकेश से ब्राजील के 80 नागरिक अपने देश लौटे. ब्राजील एंबेसी ने सरकार से अनुमति लेने के बाद अपने देश के नागरिकों को वापस लाने के लिए ऋषिकेश में चार बसें भेजीं. इनमें सवार होकर ब्राजील के लोग दिल्ली निकले और वहां से अपने वतन लौटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details