देहरादून:उत्तराखंड शासन में वाहनों की नई खेप पहुंच चुकी है. राज्य संपत्ति विभाग द्वारा खरीदे गए ये 18 वाहन माननीयों को दिए जाएंगे. अब टैक्सी में चलने वाले कई मंत्री इन चमचमाती सरकारी गाड़ियों में सफर करेंगे. आचार संहिता के हटते ही इन वाहनों को संबंधित विभाग या मंत्री को सौंप दिया जाएगा. दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग ने हाल ही में कुल 18 नये वाहन खरीदे थे. इनमें 8 स्कॉर्पियो, 7 इनोवा और 3 क्रिस्टा शामिल हैं, हालांकि अबतक ये स्पष्ट नहीं था कि ये 18 वाहन किस मंत्री या किस विभाग को दिए जाएंगे. लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है.
इनके लिए खरीदे गए हैं ये वाहन
राजधानी से लेकर जिलों में भी मुख्यमंत्री की फ्लीट में मौजूद पुरानी अंबेसडर गाड़ियों को हटाकर खरीदी गई 8 स्कॉर्पियो को शामिल किया जाएगा. वहीं, इन फ्लीट से फ्री होने वाली अंबेसडर गाड़ियों को अन्य सरकारी कामों में इस्तेमाल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा खरीदी गई 7 इनोवा में से 4 वरिष्ठ मंत्रियों में से उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और महिला बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य को दी जाएगी.
पढ़ें-चारधाम यात्रा तैयारियों के दावों की पोल खोल रहे अधूरे कार्य, विद्युत केबल नहीं हुए अंडरग्राउंड