मसूरी: बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की. प्रदेश में बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन लगातार बीपीएड व एमपीएड बेरोजगारों की नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत है. जिसको लेकर मसूरी में लक्ष्मी उनियाल के नेतृत्व में बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की है.
लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि लंबे समय से प्रशिक्षित बीपीएड एमपीएड बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और लगातार आंदोलनरत हैं. जिसके तहत आज उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मांग की है कि बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार की पीड़ा को समझते हुए उनको यथाशीघ्र नियुक्ति दी जाए.