उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री से मिले बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार, सौंपा ज्ञापन - cabinet minister ganesh joshi

मसूरी में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए नियुक्ति देने की मांग की है.

bped-mped-trained-unemployed-submitted-memorandum-to-cabinet-minister-ganesh-joshi
कैबिनेट मंत्री से मिले बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार

By

Published : Oct 3, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 3:51 PM IST

मसूरी: बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की. प्रदेश में बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन लगातार बीपीएड व एमपीएड बेरोजगारों की नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत है. जिसको लेकर मसूरी में लक्ष्मी उनियाल के नेतृत्व में बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की है.

लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि लंबे समय से प्रशिक्षित बीपीएड एमपीएड बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और लगातार आंदोलनरत हैं. जिसके तहत आज उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मांग की है कि बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार की पीड़ा को समझते हुए उनको यथाशीघ्र नियुक्ति दी जाए.

पढ़ें-माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: बेस कैंप में लाए गए नेवी के 4 पर्वतारोहियों के शव, 2 की तलाश जारी

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 6 से 8 में शारीरिक शिक्षा की नियुक्ति करने, शारीरिक शिक्षा विषय को कक्षा एक से कक्षा 12 तक अनिवार्य रूप से बनाने और उत्तराखंड राज्य में प्रशिक्षित बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देकर आयु सीमा 42 से बढ़ाकर 45 वर्ष करने की मांग की गई है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details