देहरादून:नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया. वहां पहले से ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े प्रदर्शनकारी सड़क में ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे का कहना है कि सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया के चलते बेरोजगारों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में बीपीएड बेरोजगार उम्र की सीमा को पार करते जा रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार वास्तविक योग्यता रखने वाले हम प्रशिक्षितों को लंबे समय से दरकिनार कर रही है.