देहरादून: बुधवार को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन से गिर कर एक युवक घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए सीएचसी साहिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
परिवार के साथ घर जा रहा युवक यूटिलिटी की छत से गिरा, मौत
बुधवार को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. युवक गाड़ी से अचानक गिर गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, कालसी चकराता मार्ग पर विकास नगर से चकराता की ओर आ रही एक यूटिलिटी वाहन की छत से एक युवक अचानक गिर गया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह, एसएचओ कालसी विपिन बहुगुणा मौके पर पहुंचे.
एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि युवक विकासनगर से अपने गांव कुनवा चकराता जा रहा था. मृतक युवक के परिवार वाले भी साथ में थे. तीन किलोमीटर चकराता की ओर जाने के बाद युवक अचानक गाड़ी की छत से गिरा गया. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.