देहरादून: पदोन्नति में आरक्षण मामले पर कर्मचारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. साथ ही इस प्रमोशन में आरक्षण से संबंधित विषयों को लेकर बात की. उत्तराखंड सामान्य ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन और एससी-एसटी कर्मचारी एसोसिएशन ने अलग-अलग मुलाकात कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह के सामने अपनी बात रखी.
प्रमोशन में आरक्षण मामले पर राजनीतिक दल विभिन्न टिप्पणियां कर रहे हैं. वहीं, अब कर्मचारी एसोसिएशन भी मामले को लेकर राजनीतिक दलों को चुनौतियां देने लगे हैं. इस कड़ी में सामान्य ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मिलकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब प्रमोशन पर लगी रोक को जल्द हटाए जाने के आदेश करने की मांग की है.
पदोन्नति आरक्षण को लेकर सीएम से मुलाकात साथ ही एसोसिएशन विपक्षी दल कांग्रेस और तमाम दूसरे दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरक्षण के मामले पर विपक्ष गलत बयानबाजी करता है तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि वो साफ करते हैं कि जो भी सरकार उनके हक में आदेश को पारित करेगी, उन्ही का ओबीसी सामान्य कर्मचारी एसोसिएशन समर्थन करेगी.
ये भी पढ़ें:मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार
वहीं, दूसरी ओर मुलाकात करने पहुंचे एससी-एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष करम राम ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की समीक्षा करने की बात कही. साथ ही मामले को संज्ञान में लेकर आंकड़ों को जांचने के बाद ही निर्णय लेने की बात कही.