देहरादून: उत्तराखंड में संक्रमण की लहर अपनी पीक पर पहुंचती दिखाई दे रही है, तो राजनीतिक दलों के लिए सीट की लड़ाई के परिणाम का दिन भी नजदीक आ रहा है. राज्य में सल्ट विधानसभा के लिए उपचुनाव की मतगणना 2 मई को होनी है. ऐसे में राजनीतिक दल जीत-हार के गुणा भाग से लेकर अपने प्रत्याशी के काबिज होने के विभिन्न तर्क सुझाने में जुटे हैं.
सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम 2 मई को आने हैं. इसके लिए जहां निर्वाचन आयोग अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है, तो दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी इस सीट पर जीत के लिए अपने गुणा भाग में लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और इस पर भाजपा की तरफ से स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना ने अपना भाग्य आजमाया है. कांग्रेस ने यहां पर गंगा पंचोली पर दांव खेला है. हालांकि, भाजपा मान रही है कि स्व. सुरेंद्र सिंह जीना ने जिस तरह से काम किया है, उससे महेश जीना का चुनाव जीतना तय है.