विकासनगर/देहरादून/पिथौरागढ़ः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सरहदी जिलों के अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में सीमावर्ती क्षेत्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, उनके बारे में चर्चा की गई. साथ ही सीमा पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए. जिससे विधानसभा चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.
सिरमौर और सहारनपुर पुलिस के साथ बॉर्डर मीटिंगःआज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर पुलिस अधिकारियों के साथ धर्मावाला में बॉर्डर मीटिंग हुई. बॉर्डर मीटिंग में सीमावर्ती जनपदों के असामाजिक तत्वों, अपराधियों पर कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी पर रोकथाम, अवैध असलहा की तस्करी रोकने, सीमावर्ती क्षेत्र में आवागमन के रास्तों व नदियों में पैट्रोलिंग,अंतरराज्यीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों और व्यक्तियों को रोक लगाने पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में मतदान के दौरान मौसम भी रहेगा बड़ी चुनौती, बर्फबारी कर सकती है मुसीबतें खड़ी
इसके अलावा बैरियर्स और सीमावर्ती क्षेत्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, उनके विषय में चर्चा की गई और देहरादून में गिरफ्तार हुए सहारनपुर और सिरमौर के अपराधियों की सूची का भी आदान-प्रदान किया गया. पुलिस अधीक्षक अपराध विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान देहरादून से लगने लगने वाले उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं, जिसके चलते यह बैठक आयोजित की गई. जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.