उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड के मार्केट में आया बूम, खरीदारी के लिए उमड़े लोग

Boom in Uttarakhand market regarding Ram temple श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर देशवासियों में जबरदस्त उत्साह है. सनातन धर्म के अनुयायी इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. यही कारण है कि राम जन्मभूमि में इस आयोजन से पहले बाजार गुलजार हो गए हैं. खासतौर पर धार्मिक वस्तुओं की खरीदारी तेज हुई है और उससे जुड़े व्यवसायियों को चेहरे खिल उठे हैं.

Ram temple
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 2:21 PM IST

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड के मार्केट में आया बूम

देहरादून: राजधानी के बाजारों में इन दिनों एक बार फिर रौनक लौट आई है. यहां धार्मिक साजो सामान से जुड़े व्यवसाय में अचानक खरीदारी बढ़ी है. दरअसल श्रीराम मंदिर में रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. 22 जनवरी की तारीख इसके लिए तय की गई है. तारीख तय होने के बाद बाजार में पूजा पाठ से जुड़े बाजार खिल उठे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा श्री राम और हनुमान से जुड़े झंडों की बिक्री की जा रही है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्केट में उछाल

राम नाम से मार्केट में आया बूम: इसके अलावा चुन्नियां, पटकों की भी खूब डिमांड हो रही है. इतना ही नहीं श्रीराम की मूर्ति भी खरीदी जा रही हैं. बाजार में इन दुकानों से दीए भी खरीदे जा रहे हैं. इसी व्यवसाय से जुड़े संजीव अग्रवाल कहते हैं कि देश में साल में दूसरी दीपावली मनाई जाने वाली है और अब देश में दो दीपावली मनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर में होने वाले इस आयोजन को लेकर लोगों में बेहद ज्यादा उत्साह है और इससे उनके व्यवसाय में भी काफी बूम आया है.

पूजन सामग्री की हो रही बंपर बिक्री

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी: श्री राम जन्मभूमि में 22 जनवरी को जो आयोजन होने जा रहा है, उसके लिए तमाम हिंदू संगठन तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी भी इसके लिए अलग-अलग कार्यक्रम चला रही है. इधर आम लोग खुद को इस कार्यक्रम से जुड़ा हुआ पा रहे हैं और श्री राम को लेकर उनकी भावनाएं 22 जनवरी के इस आयोजन को लेकर दिखाई दे रही हैं. आम लोग इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाने की बात कह रहे हैं. देहरादून निवासी सविता वर्मा कहती हैं कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर वह बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. जिन लोगों ने राम मंदिर के लिए अपनी कुर्बानी दी थी, उन्हें याद कर आज इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाने की तैयारी वह कर रही हैं.

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह: बाजार में खरीदारी करते हुए 22 जनवरी की तैयारी करने वालों में लता श्री भी हैं. लता श्री कहती हैं कि उनके पति सेना में हैं और वह भी इस दिन को मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर पहुंच रहे हैं. लता श्री बताती हैं कि 500 साल बाद श्री राम का आगमन हो रहा है. इसके लिए उनकी तरफ से पूरी तैयारी की गई है. इस दिन को वह परिवार के साथ त्यौहार के रूप में मनाएंगी.

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह है

पीएम ने 22 जनवरी को त्यौहार मनाने की अपील की है: श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ ही इसमें रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाने और घरों में इस दिन दीपावली की तरह ही दीए जलाने की बात कह चुके हैं. आम लोग भी इस दिन दीपावली की तरह ही आतिशबाजी करने और मिठाइयां बताकर खुशी मनाने की बात कह रहे हैं. अंकुर जैन कहते हैं कि इस दिन पर वह गरीब बच्चों को मिठाइयां बांटने के साथ ही पड़ोस के लोगों के साथ खुशी मनाएंगे. वह कहते हैं कि इस दिन के लिए उनके परिवार ने भी तैयारी की है और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए हर प्रयास किया जा रहे हैं.

22 जनवरी को देश भर में दीपावली मनेगी

बाजार में और बढ़ेगी रौनक: जानकार भी मान रहे हैं कि 22 जनवरी जैसे-जैसे नजदीक आएगी, बाजार में भी पूजा पाठ से जुड़े सामान और पटाखों की बिक्री भी बढ़ जाएगी. फिलहाल पूजा पाठ के सामान से जुड़े व्यवसाय में करीब 20% का उछाल आने का अनुमान लगाया जा रहा है. बाजार में राम परिवार और श्री राम के झंडे सबसे ज्यादा बिकने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल ने छेड़ा 'राम राग', राममय हुआ उत्तराखंड

Last Updated : Jan 11, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details