देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन का असर स्कूल-कॉलेजों की पढ़ाई पर भी पड़ा है. स्कूल-कॉलेज बंद होने के चलते कॉपी-किताबों और स्टेशनरी से जुड़े सामान को बेचने वाले दुकानदार मायूस नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के चलते देहरादून के सबसे बड़े किताब मार्केट डिस्पेंसरी रोड और मोती बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का अभिभावक बच्चों के लिए स्कूल सामान खरीदते नजर आए.
कॉपी-किताब की दुकान चलाने वाले सचालकों का कहना है कि अप्रैल नए सत्र से जुड़ी कॉपी-किताब खरीदने का सीजन होता है. जिसके चलते दुकानदार जनवरी, फरवरी में ही स्कूल और कॉलेजों के नए सत्र का सामान एडवांस में खरीद लेते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हो गए हैं. जिसकी वजह से कॉपी-किताब गोदाम में डंप हो रहे हैं.