उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लगेगी बॉलीवुड स्टार्स की झड़ी, फिल्मों की शूटिंग के लिए पहुंचेंगे सितारे - उत्तराखंड में फिल्म नीति

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म जो कि साउथ की एक फिल्म की रिमेक है, उसकी शूटिंग के लिए देहरादून आ रहे हैं. अक्षय कुमार 29 जनवरी को इस फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचेंगे.

bollywood star will reached uttarakhand
उत्तराखंड में लगेगी बॉलीबुड स्टार्स की झड़ी.

By

Published : Jan 4, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 2:33 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की हसीन वादियां बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. ऐसे में बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. फिल्मी के प्रोडक्शन के लिए उत्तराखंड निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. लिहाजा, आने वाले दिनों में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा उत्तराखंड में एक फिल्म शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशकों को सब्सिडी और सिंगल विंडो क्लीयरेंस दे रखा है. यही वजह है कि इनदिनों कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में चल रही है. ऐसे में कुछ दिनों में बॉलीवुड की हस्तियां उत्तराखंड पहुंच रही हैं. नए साल में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह उत्तराखंड का रुख करने वाले हैं.

पढ़ें-नेशनल क्रश- विजय देवरकोंडा एक दूसरे को कर रहे हैं डेट?, चर्चा तेज

जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म जो कि साउथ की एक फिल्म की रिमेक है, उसकी शूटिंग के लिए देहरादून आ रहे हैं. अक्षय कुमार 29 जनवरी को इस फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचेंगे. यह फिल्म देहरादून के अलावा अन्य जिलों में भी शूट की जाएगी.

पढ़ें-अभिनेता नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, मां ने लिखा इमोशनल पोस्ट

वहीं, इसके अलावा अनुष्का शर्मा भी इसी महीने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए काशीपुर आ रही है और शूट के दौरान काशीपुर को पंजाब का एक हिस्सा दिखाया जाएगा. ऐसा इसलिए क्यों कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते इस सीन को उत्तराखंड में शूट करने की प्लानिंग की गई थी. अनुष्का शर्मा की ये फिल्म उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. इसके अलावा फरवरी और मार्च में अर्जुन कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचेंगे.

Last Updated : Jan 4, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details