देहरादून:उत्तराखंड की हसीन वादियां बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. ऐसे में बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. फिल्मी के प्रोडक्शन के लिए उत्तराखंड निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. लिहाजा, आने वाले दिनों में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा उत्तराखंड में एक फिल्म शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशकों को सब्सिडी और सिंगल विंडो क्लीयरेंस दे रखा है. यही वजह है कि इनदिनों कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में चल रही है. ऐसे में कुछ दिनों में बॉलीवुड की हस्तियां उत्तराखंड पहुंच रही हैं. नए साल में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह उत्तराखंड का रुख करने वाले हैं.
पढ़ें-नेशनल क्रश- विजय देवरकोंडा एक दूसरे को कर रहे हैं डेट?, चर्चा तेज