उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UTTARAKHAND ELECTION 2022: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने पिता के लिए मांगे वोट - Jubin Nautiyal sought votes for his father

चकाराता विधानसभा सीट में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के सामने भाजपा ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनावी मैदान में उतारा है. जुबिन नौटियाल अपने पिता के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं.

jubin nautiyal
जुबिन नौटियाल

By

Published : Feb 2, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Feb 2, 2022, 10:53 AM IST

विकासनगर: देहरादून की चकराता विधानसभा सीट से बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ उनके सामने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चुनावी मैदान में हैं. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चकराता से 5 बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं, जुबिन नौटियाल अब अपने पिता रामशरण नौटियाल के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

भाजपा के चकराता विधानसभा सीट प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के पुत्र जुबिन नौटियाल इन दिनों अपने पिता की जीत सुनिश्चित करने के लिए चकराता विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं. भाजपा ने चकराता में कमल खिलाने की जिम्मेदारी जुबिन नौटियाल और प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के कंधों पर दी है. जनसंपर्क में उनके साथ सैकड़ों लोग उमड़ रहे हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रीतम सिंह की साख दांव पर है.

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने पिता के लिए मांगे वोट.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने बेटी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, भावुक हुए दोनों

जुबिन नौटियाल का कहना है कि चकराता विधानसभा सीट में लोगों का प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर परिवर्तन की मांग देखी जा सकती है. उन्होंने जनता से जौनसार बावर के विकास के लिए प्रत्याशी चुनने के लिए कहा है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details