दिल्ली/देहरादून: दिल्ली में गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान की फोटो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट भी की है. नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रसिद्ध भारतीय प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ एक मुलाकात.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले सिंगर जुबिन नौटियाल - जुबिन नौटियाल और नितिन गडकरी की मुलाकात
दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने मुलाकात की
देहरादून
ये भी पढ़ेंः पीलीभीत-खटीमा NH का रास्ता साफ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
बता दें कि जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के परिपेक्ष में केंद्रीय मंत्रियों से अक्सर मिलते हैं. हाल ही जुबिन ने उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून की पैरवी करते उत्तराखंड के लिए जरूरी बताया था. इससे पहले गुरुवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.