उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन्मदिन विशेष: ऑडिशन में हुए रिजेक्ट पर नहीं मानी हार, आज आवाज का हर कोई है दीवाना - बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

dhraudn
देहरादून

By

Published : Jun 14, 2021, 8:06 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल आज (14 जून) अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. आज जुबिन के गानों को लेकर उनके चाहने वालों में काफी दीवानगी है. लेकिन एक वक्त वो भी था, जब साल 2011 में उन्हें साधारण कंटेस्टेंट की तरह इंडियन आइडल से सोनू निगम ने रिजेक्ट कर दिया था.

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

ये भी पढ़ेंः दूल्हा DFO तो दुल्हन EMO, बैंड-बाजा न बारात, दोनों ने यूं रचाई शादी

जुबिन ने इस रिजेक्शन के बाद इतनी मेहनत की कि आज वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन, शानदार और सफल सिंगर हैं. उन्होंने कई गाने ऐसे भी गाए हैं, जो हर किसी के फेवरेट में से एक है. इस खास मौके पर ईटीवी भारत की ओर से भी जुबिन नौटियाल को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details