उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिता के लिए जुबिन नौटियाल का डोर टू डोर कैंपेन, क्या वोट में तब्दील होंगी सेल्फी? - Selfie With Jubin Nautiyal

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अपने पिता रामशरण नौटियाल के लिए गांव-गांव जाकर डोर टू डोर कैंपन कर रहे हैं. इस मौके पर युवाओं की खूब भीड़ उमड़ रही है, जुबिन के साथ युवा सेल्फी लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब जुबिन से सवाल पूछा कि क्या सेल्फी लेने वाले युवा वोट में तब्दील होंगे? तो सुनिए उनका जवाब...

Selfie With Jubin Nautiyal
जुबिन नौटियाल के साथ सेल्फी

By

Published : Feb 10, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 7:54 PM IST

विकासनगरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. लिहाजा, सभी दलों के प्रत्याशी गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इनदिनों बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल भी चकराता विधानसभा सीट से अपने पिता रामशरण नौटियाल के लिए डोर टू डोर कैंपन कर रहे हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग जुबिन से साथ सेल्फी लेते ही नजर आ रहे हैं. जुबिन का कहना है कि ये उनके लिए लोगों का प्यार है.

बता दें कि चकराता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल मैदान में है. जबकि, उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में प्रीतम सिंह बतौर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. जो यहां से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. वर्तमान में भी चकराता सीट से ही सिटिंग विधायक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा संभाले हैं. लिहाजा, इस बार चकराता विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

जुबिन नौटियाल के साथ सेल्फी लेने को बेताब युवा.

ये भी पढ़ेंःजुबिन संग उस अस्पताल में पहुंचा ईटीवी भारत जहां 35 साल से नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

बीजेपी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह मैदान में हैं. ऐसे में उनके बेटे जुबिन नौटियाल चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. जो लगातार चकराता विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर डोर टू डोर कैंपन कर लोगों से उनके पिता के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में जुबिन नौटियाल ने कालसी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया.

वहीं, बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को प्रचार में देख युवाओं का हुजूम उमड़ रहा है. युवा उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. जब ईटीवी भारत ने जुबिन से पूछा कि क्या ये सेल्फी वोट में तब्दील होंगे? इस सवाल पर जुबिन ने बेहद सादगी से जवाब दिया. जुबिन नौटियाल ने कहा कि उन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है. जो लोग मेरे साथ सेल्फी ले रहे हैं, उन्हें मैं अपना प्यार वापस दे रहा हूं. जो कि उन्होंने मेरे गीतों के लिए दिया था.

ये भी पढ़ेंःचालदा महासू मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, जुबिन नौटियाल ने अपने पिता के संग टेका मत्था

कांग्रेस के अभेद किले को भेदेगी बीजेपीःवहीं, जुबिन नौटियाल ने कहा कि चकराता विधानसभा सीट में परिवर्तन की लहर है. चकराता में कांग्रेस के अभेद किले को इस बार जनता जरूर भेदेगी. खासकर युवाओं का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है. युवा पूरे जोश के साथ उनका साथ दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 10, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details