देहरादून: फिल्म कबीर सिंह के गीतों के ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद जुबिन नौटियाल और म्यूजिक कंपोजर मिठून की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के लिए बेहतरीन रोमांटिक गीत लेकर आ रहे हैं. जिसे लॉन्चिंग के पहले ही दिन से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
बता दें कि, सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ रोमांटिक गीत 'तो आ गए हम' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसके गायक खुद जुबिन नौटियाल और म्यूजिक कंपोजर मिठून हैं. वहीं, देश की मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले सोशल मीडिया पर लॉन्च हुए इस म्यूजिक एल्बम के वीडियो में आप जुबिन नौटियाल और मिठून के साथ ही खूबसूरत अभिनेत्री संजीदा शेख को देख सकेंगे.
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और म्यूजिक कंपोजर मिठून की जोड़ी फिर आई साथ, न्यू एल्बम मचा रहा धमाल - dehradun news
सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ रोमांटिक गीत 'तो आ गए हम' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसके गायक खुद जुबिन नौटियाल और म्यूजिक कंपोजर मिठून हैं.
पढ़ें-मनीष सिसोदिया की ललकार, दिल्ली में बहस के लिए मदन कौशिक को फिर लिखा पत्र
गौरतलब है कि, मंगलवार को यूट्यूब पर लॉन्च होने के 10 घंटों के अंदर ही इस खूबसूरत रोमांटिक गीत को कई लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में भी इस गीत की प्रशंसा करने वालों की भरमार है.
बता दें कि गायक जुबिन नौटियाल मूल रूप से जौनसार-बावर (उत्तराखंड) के रहने वाले हैं. उनका परिवार देहरादून में रहता है. सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. जुबिन नौटियाल समय-समय पर उत्तराखंड आते रहते हैं.