देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. नौकर की सूचना पर घर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस के मुताबिक सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सदमे में है.
अभी तक कोई इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं. बॉलीवुड के यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया है. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर 'किस देश में है मेरा दिल' सीरियल से किया था. लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली थी. सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक. ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना वायरस का 'सफरनामा', जानिए कब-क्या हुआ?
ईटीवी भारत से बातचीत में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कहा कि सुशांत के सुसाइड की खबर से परेशान हूं. इतनी कम उम्र में बॉलीवुड ने सुशांत जैसे सितारे को खो दिया है. मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड- 2014 अनुकृति गुसांई ने सुशांत के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि जो अभिनेता अपने करियर में सफलता की बुलंदियों को छू रहा हो. उसके द्वारा आत्महत्या का कदम उठाना दुखद है.
वहीं, सलमान खान स्टारर फिल्म सुल्तान में अभिनय कर चुके देहरादून के सतीश शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुशांत एक बेहतरीन एक्टर थे. जिन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ बॉलीवुड में कदम रखा और बुलंदियों को छू रहे थे. लेकिन किसी कारणवश उन्होंने अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया, जो बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है.