देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश इस वक्त कोरोना के बुरे दौर से गुजर रहा है. इस बुरे वक्त में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. डांसर, टीवी होस्ट और कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी इन्हीं में से एक हैं. राघव जुयाल लगातार जरूरतमंदों के लिए उम्मीद बनकर सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले राघव ने वीडियो शेयर लोगों से उत्तराखंड की मदद करने की अपील की थी. वीडियो में उन्होंने कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड के लोगों के दर्द को बयां करते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की थी.
अब तक कई जिलों में ऑक्सीजन पहुंचा चुके हैं राघव
राघव जुयाल की टीम ने हमें बताया कि अब तक कोरोनाकाल में उन्होंने 60 लीटर वाले 20 b-type जम्मू इंड्रस्टियल ऑक्सीजन सिलेंडर पौड़ी भिजवाए हैं. इसके अलावा 30 लीटर वाले 50 ऑक्सीजन सिलेंडर चंपावत और बागेश्वर भेजे गए हैं. आज मिले 30 लीटर वाले 40 ऑक्सीजन सिलेंडरों में से 20 पिथौरागढ़ और 20 चमोली भेजे गए हैं. इसके अलावा 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उनके द्वारा पहाड़ों के अलग-अलग इलाकों में वितरित किए गए हैं. यही नहीं इसके अलावा कोविड मेडिसिन, राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर ये सभी जरूरी चीजें वे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
सोनू सूद से मिली प्रेरणा
बॉलीवुड सेलिब्रिटी राघव जुयाल ने बताया जिस तरह के हालात उन्होंने कोविड-19 के शुरुआती दौर में देखे तब उन्होंने सोचा ये समय दूसरों की मदद करने का है. उन्होंने कहा अगर उनके एक छोटे से प्रयास से किसी को मदद मिल सकती है तो यह वह हर बार और हर कीमत पर ऐसा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से इसकी प्रेरणा मिली है. उन्होंने शुरू में सोनू सूद से इस बारे में बात की थी कि कैसे लोगों की मदद की जाए? जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. उसके बाद उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मदद मांगी गई. अब लोग बढ़-चढ़कर उनके साथ मदद के लिए आगे आ रहे हैं.