उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुपमा वर्मा को भायी मसूरी की वादियां, त्रिवेंद्र सरकार से की खास अपील

अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंची बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुपमा वर्मा ने मीडिया से खुलकर बात की. अनुपमा वर्मा ने कहा कि वे जल्द बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं और कई फिल्मों के लिए उनके पास ऑफर हैं.

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुपमा वर्मा.

By

Published : Jul 1, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 1:07 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी कहे जानी वाली मसूरी की हसीन वादियां हमेशा से ही बॉलीवुड के एक्टरों को अपनी ओर आकर्षित करती रही हैं. वहीं इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुपमा वर्मा अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंची हैं और वहां के प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठा रही हैं. जहां से वे शहर के ही वैवरली कान्वेंट स्कूल गईं, वहां उन्होंने अपनी मां की पुराना यादों को साझा किया.

ईटीवी भारत से बात करती बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुपमा वर्मा.

अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंची बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुपमा वर्मा ने ईटीवी भारत संवाददाता से खुलकर बात की. अनुपमा वर्मा ने कहा कि वे जल्द बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं और कई फिल्मों के लिए उनके पास ऑफर हैं. जल्द ही वो अपनी पसंद की फिल्म को साइन करेंगी. उन्होंने बताया कि उनके पिता की अचानक मृत्यु के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. वहीं बिग बॉस में कार्य करने पर उन्होंने कहा कि सीरियल में काम करना काफी रोमांचक और कठिन था. अनुपमा वर्मा ने कहा कि वो और उनका परिवार मसूरी के शांत वातावरण और खूबसूरती के दीवाने हैं. उन्होंने कहा कि उनका यहां बार-बार आने का मन करता है.

उन्होंने मसूरी के प्रशासन और स्थानीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि मसूरी को संरक्षित किया गया है और कई बड़े होटलों को परिवर्तित कर उसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. वहीं अनुपमा वर्मा ने प्रदेश की राज्य सरकार से आग्रह किया कि फिल्म नीति का सरलीकरण किया जाए. जिससे बॉलीवुड के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर आकर्षित हो सकें. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करके बॉलीवुड की डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर विदेश जाते हैं, जबकि उत्तराखंड में उससे भी अच्छी लोकेशन हैं.

Last Updated : Jul 1, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details