ऋषिकेशःबॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर ऋषिकेश में हैं. उन्होंने बताया कि वे अभिनय के साथ-साथ योग और ध्यान पर भी काम कर रही हैं. अदिति ने ऋषिकेश की खूबसूरती को देखते हुए यहां पर फिल्म की शूटिंग की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर वे शूटिंग के लिए भी आएंगी.
ऋषिकेश के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में अदिति ने बताया कि उनके प्रोफेशन में मानसिक तनाव अधिक होता है जिसकी वजह से कलाकारों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ती है, लेकिन तनाव से निजाद पाने के लिए योग और ध्यान एक बेहतर साधन है.
उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ और तनाव मुक्त रहने के लिए भी योग जरूरी है. अदिति ऋषिकेश की खूबसूरती को देख हुए मंत्रमुग्ध हो गईं. उन्होंने ऋषिकेश की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर पहाड़ों से चारों तरफ से घिरा हुआ है जो ऋषिकेश को बेहद खूबसूरत बनाता है. उन्होंने कहा कि गंगा का आशीर्वाद ही है जो उनको यहां आने का मौका मिला.