मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी बॉलीवुड सितारों को भी हमेशा आकर्षित करती रही है. इसलिए समय-समय पर बॉलीवुड एक्टर मसूरी की हसीन वादियों का दीदार करने पहुंचते हैं. वहीं बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर अपने बेटे और दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचे. जहां उन्होंने बेटे और दोस्तों संग मसूरी के खुशनुमा मौसम का जमकर लुत्फ उठाया.
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर मसूरी में अपने दोस्तों और बेटे के साथ पांच सितारा होटल में मौज मस्ती करते नजर आए. वहीं उनके द्वारा होटल के स्टाफ के साथ भी नए साल का जश्न मनाया गया और उन्होंने स्टाफ कर्मचारियों को आटोग्राफ भी दिया. मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य और अपने अनुभवों को उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें तुषार कपूर होटल की लाॅबी में अपने बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि तुषार कपूर मसूरी के कई लोकेशन को भी देखेंगे. जिससे उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों को मसूरी में शूट किया जा सकें.