देहरादून:मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने उत्तराखंड में फिल्म सिटी (Film City in Uttarakhand) को लेकर की जा रही कवायद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे (bollywood actor hemant pandey) ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ संस्कृत साहित्य और कला की भूमि बताते हुए इन विधाओं को विस्तार दिए जाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी को लेकर विचारों को भी आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है. हेमंत पांडे ने आगे कहा कि प्रदेश में तनख्वाह देने को पैसे नहीं हैं तो फिर फिल्म सिटी कैसे बन सकती है.
हेमंत पांडे (hemant pandey) का कहना है उत्तराखंड एक ऐसा प्रदेश है जहां पर खड़े हो जाओ वहीं फिल्म सिटी है, क्योंकि यहां हर जगह शूटिंग के लिए लोकेशन मिल जाती है. लेकिन सच्चाई यही है कि देवभूमि के लिए जितना भी किया जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि देवभूमि का आकर्षण इतना है कि दुनिया वैसे ही खिंची चली आती है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि प्रदेश को सीमेंट का ढांचा ना बनाकर प्रकृति के रूप में रहने दिया जाए तो समूचा उत्तराखंड अपने आप में फिल्म सिटी है. वहीं हेमंत पांडे का कहना है कि जब राज्य में तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं तो फिर फिल्म सिटी कैसे बन सकती है.